Search

चुम दरांग पर किए कमेंट पर एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी,कहा मेरे शब्दों को गलत..

Lagatardesk : चुम दरांग पर दिये कमेंट पर चल रहे विवाद पर एल्विश यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.जिसमें  उन्होंने लिखा मेरे पॉडकास्ट के एक बयान को आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट निकालकर मिसलीडिंग तरीके से पेश किया जा रहा है. किसी को निशाना बनाने या अपमानित करने का कभी कोई इरादा नहीं था. मैंने हमेशा सम्मान और समावेशिता में यकीन किया है. "> उन्होंने आगे कहा जो लोग मुझे जानते हैं  .वो ये चीज अच्छे से समझते हैं .कि मेरे मन में सभी के लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे शब्दों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश करते हुए एक झूठी कहानी गढ़ी जा रही है.ये पूरा मुद्दा नस्लवाद के झूठे आरोपों पर बेस्ड है, जो बिल्कुल भी सच नहीं है. मैंने अपने अगले व्लॉग में क्लैरिफिकेशन भी दिया मैं हमेशा पॉजिटिविटी के पक्ष में खड़ा रहा हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा

एल्विश ने पॉडकास्टमें कहा

दरअसल एल्विश ने अपने पॉडकास्ट’ में चुम के बारे में कहा था कि करणवीर को पक्का कोविड था. क्योंकि चुम किसे पसंद आती है, उसका टेस्ट खराब था, उसके नाम में ही अश्लीलता है. उसका नाम चुम है और काम उसने गंगूबाई में किया है. एल्विश यादव के इस रेसिस्ट कमेंट को सुनने के बाद यूजर्स ने उनकी बुरी तरह से क्लास लगाई. जिसके बाद चुम दरांग के करीबी दोस्त करणवीर मेहरा ने भी अपना रिएक्शन दिया था. इसके बाद खुद चुम ने सामने आकर एल्विश की लताड़ लगाई थी
https://www.instagram.com/reel/DFxBjH9Nv_j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFxBjH9Nv_j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by 𝕣ꫀꪖꪶⅈ𝕥ꪗ 𝕥ꪖᦔ𝕜ꪖ (@reality__tadka)

">

एल्विश यादव को (NCW)ने भेजा समन

दरअसल, एल्विश यादव ने चुम दरांग को लेकर जो कमेंट किया था, उसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा एक्शन लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग  ने सख्ती दिखाते हुए एल्विश को 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. उन्हें अब अपने बयान के लिए आयोग को जवाबजदारी देनी होगी  
Follow us on WhatsApp